National Games: Long Race में उत्तराखंड की बेटी की बादशाहत, अंकिता ध्यानी ने हासिल की दूसरी स्वर्णिम सफलता

उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने महिलाओं की पांच हजार मीटर दौड़ में राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने बीते सोमवार को भी 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया और इसके अलावा एक कांस्य पदक जीता है।

हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बुधवार को बेहद उत्कृष्ट रहा. खिलाड़ियों ने बुधवार को 11 पदक उत्तराखंड की झोली में डाले। वहीं अंकिता ध्यानी ने नेशनल गेम्स में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।

National Games: Athlete Ankita Dhyani won second gold

राष्ट्रीय खेलों में बीते बुधवार को उत्तराखंड ने 2 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक हासिल किए। उत्तराखंड के खिलाड़ी लगातार शानदार अभिनय कर राज्य पर पदकों की बरसात कर रहे हैं। उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों में अब तक कुल 97 पदक मिल चुके हैं। उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने महिलाओं की पांच हजार मीटर दौड़ में राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने बीते सोमवार को भी 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया और इसके अलावा एक कांस्य पदक जीता है।

15:56.03 मिनट में की दौड़ पूरी

अंकिता ध्यानी ने महिला वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में अपने शानदार प्रदर्श से राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 15:56.03 मिनट में दौड़ पूरी की। अंकित ध्यानी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में अब तक 22 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में उत्तराखंड लगातार सातवें स्थान पर बना हुआ है। उत्तराखंड के खिलाड़ी अब कुल 97 पदक उत्तराखंड के नाम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *