देहरादून: दिवाली के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के मझाड़ा गांव और सहस्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और राहत एवं पुनर्वास के लिए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है, और उनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझती है।
अधिकारियों को निर्देश
सुरक्षा दीवारों के निर्माण में तेजी लाई जाए, पुनर्निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं, बच्चों की पढ़ाई किसी भी हाल में बाधित न हो, जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता पर वैकल्पिक आवास मिले, किराये पर रह रहे परिवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार किराये की प्रतिपूर्ति दी जाए।
दीवाली रोशनी और एकता का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत के दौरान कहा, “दिवाली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि संवेदनाओं और एकता का पर्व है। हमें अपने जीवन में भी उम्मीद और मुस्कान की ज्योति जलाए रखनी चाहिए।” पिछले माह भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से इस क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी। कई लोग बेघर हो गए थे और जनहानि भी हुई थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता सभी प्रभावितों को राहत देना और पुनर्वास कार्यों को जल्द पूरा करना है ताकि उनका जीवन दोबारा सामान्य हो सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं।