राष्टृपति द्रौपदी मुर्मू ने 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से किया सम्मानित

ये सिर्फ एक पुरस्कार नही बल्कि पूरे समाज की तरफ से उन टीचर्स को धन्यवाद कहने का एक तरीका है जो बिना किसी दिखावे के अपना पूरा जीवन बच्चों के भविष्य को बनाने में लगा देतें हैं

Teacher’s Day 2025: आखिर 5 सितम्बर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस

हर साल 5 सितंबर को जब पूरा देश शिक्षक दिवस के जश्न में डूबा होता है तो सब की निगाहें एक बेहद खास मौके पर टिकी होती है राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार समारोह पर ये वो सम्मान है जो उन टीचर्स को दिए जाते हैं जिन्होंने सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान नहीं दिया बल्कि उनके जीवन को संवारा है उन्हें सही रास्ता दिखाया है और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा किया है जो काबिले तारीफ हैं

इस साल भी, शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर, हमारे देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ऐसे ही 45 बेहतरीन और समर्पित शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया. जिसकी पूरी लिस्ट, उनके नाम और स्थान के साथ आपके साथ साझा कर रहे हैं…

क्रमांक शिक्षक का नाम स्थान
1 सुनीता सोनीपत

2 शशि पॉल हिमाचल प्रदेश
3 नरिंदर सिंह लुधियाना
4 अवधेश कुमार झा उत्तर पश्चिम दिल्ली
5 मंजूबाला चम्पावत

6 परवीन कुमारी चंडीगढ़

7 नीलम यादव खैरथल तिजारा

8 भाविनीबेन दिनेशभाई देसाई दमन

9 विलास रामनाथ सातारकर उत्तरी गोवा
10 हितेश कुमार प्रवीणचंद्र भुंडिया राजकोट

11 हिरेनकुमार हसमुखभाई शर्मा गांधीपुरा खेड़ा

12 शीला पटेल दमोह
13 भेरूलाल ओसारा आगर मालवा

14 डॉ. प्रज्ञा सिंह दुर्ग

15 कुलदीप गुप्ता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिंद्राह
16 राम लाल सिंह यादव भदोही

17 मधुरिमा तिवारी मिर्जापुर

18 कुमारी निधि किशनगंज

19 दिलीप कुमार सुपौल

20 सोनिया विकास कपूर मुंबई

21 कंधन कुमारेसन एबरडीन

22 संतोष कुमार चौरसिया कोरबा

23 डॉ. प्रमोद कुमार नालंदा

24 तरुण कुमार दाश कोरापुट

25 बसंत कुमार राणा मल्कानगिरी

26 तनुश्री दास मेदिनीपुर पश्चिम

27 नांग एकथानी मौंगलांग पापुम पारे

28 पेलेनो पेटेनिलहु कोहिमा

29 कोइजाम मचासन इम्फाल पश्चिम

30 कर्मा टेम्पो एथेनपा मंगन

31 डॉ. हेइपोर यूनी बैंग पूर्वी जयंतिया हिल्स

32 बिदिशा मजूमदार गोमती

33 देबजीत घोष डिब्रूगढ़

34 श्वेता शर्मा देवघर

35 डॉ. शेख मोहम्मद वाकियोद्दीन शेख हामिदोद्दीन नांदेड़

36 डॉ. संदीपन गुरुनाथ जगदाले लातूर

37 इब्राहिम एस मूला एंड्रोथ

38 मधुरिमा आचार्य कोलकाता

39 मदबाथुला थिरुमाला श्रीदेवी विशाखापत्तनम

40 मरम पवित्रा सूर्यापेट

41 रेवती परमेश्वरन चेन्नई

42 विजयलक्ष्मी वी तिरुपूर

43 किशोरकुमार एम.एस. तिरुवनंतपुरम

44 डॉ. वी रेक्स उर्फ ​​राधाकृष्णन थिलैयाडी वल्लियाम्मल गवर्नमेंट हाई स्कूल

45 मधुसूदन के.एस. मैसूर

बता दें कि सिर्फ एक पुरस्कार नही बल्कि पूरे समाज की तरफ से उन टीचर्स को ‘थैंक्यू , कहने का एक तरीका है जो बिना किसी दिखावे के अपना पुरा जीवन बच्चों के भविष्य को बनाने में लगा देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *