उत्तराखंड में एक बार फिर उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की हरिद्वार में जहां कावड़ में धार्मिक गाना बजाएं जाने के विरोध में कुछ लोगों ने फायरिंग की तो देहरादून में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर की गाड़ी पर पथराव किया गया
उत्तराखंड में एक बार फिर उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। हरिद्वार में जहां कांवड़ में धार्मिक गाना बजाए जाने के विरोध में कुछ लोगों ने फायरिंग की तो देहरादून में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर की गाड़ी पर पथराव किया गया। पुलिस दोनों ही मामलों में आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में अवैध हथियारों से फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक मामला मंडावली गांव का है, जहां कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक गाने बजाने को लेकर हुए विवाद में तमंचे से फायरिंग की गई थी। वहीं, दूसरा मामला टिकोला गांव का है, जहां एक युवक ने पेट्रोल पंप के पास फायरिंग की जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ‘हिन्दुस्तान’ दोनों वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। कांवड़ियों द्वारा तेज आवाज में धार्मिक गाने बजाए जाने पर कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद बहस ने हिंसक रूप ले लिया था। इस दौरान एक पक्ष ने तमंचे से हवा में कई राउंड फायरिंग की, जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
ये भी पढ़ें:
अब कैसे बचेगा छांगुर बाबा? धर्मांतरण रैकेट पर उत्तराखंड पुलिस का शिकंजा, SIT करेगी जांच
वीडियो में साफ तौर पर कुछ लोग हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। दूसरी घटना टिकोला गांव के पास एक पेट्रोल पंप की है, जहां एक युवक ने देसी कट्टे से हवा में फायरिंग की। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में युवक को हथियार लहराते और गोली चलाते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों मामलों में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलौर पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। और उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने और सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर के काफिले पर हमला
निरंजनी अंखाड़े के महामंडलेश्वर के काफिले पर देहरादून के पटेलनगर के मेहूंवाला में पथराव का मामला सामने आया है। आरोप है ईंट-पत्थर फेंके जाने से उनकी कार के शीशे टूट गए। कारों को तेज गति में चलाकर वहां से निकाला गया। तब वह सुरक्षित बचे। निरंजनी अखाड़ा के पंचायती स्वामी वेदपुत्र महाराज ने पटेलनगर कोतवाली में शनिवार को तहरीर दी। बताया कि अखाड़े के महामंडलेश्वर वेदमूर्ति महाराज शुक्रवार को तीन गाड़ियों से काफिले से दिल्ली से हरिद्वार होते देहरादून आए। उनकी कारें मेहूंवाला से गुजर रही थी।
काफिले की पहली कार में महामंडलेश्वर सवार थे। आरोप है कि इस दौरान अराजक तत्वों ने महामंडलेश्वर की कार पर हमला किया। उनकी कार का पीछा भी किया गया। हमले में कार के शीशे टूट गए। इस पर अखाड़े ने आक्रोश जताते हुए केस दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।