जनता जनार्दन को सादर प्रणाम
नेता नहीं बेटा बनकर काम करूंगा ,हर गरीब की आवाज बनकर न्याय दिलाने का काम करूंगा
जन सेवा ही मेरा संकल्प है विकास ही मेरा लक्ष्य जिला पंचायत शाहपुर कल्याणपुर से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी रघुनाथ सिंह सैनी का कहना है कि आज से पहले भी जनता की सेवा की है और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे मैंने समाज सेवा को जीवन का लक्ष्य माना है रघुनाथ सिंह सैनी का कहना है कि उन्होंने हर कार्य बिना किसी पद के पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से किया और आगे ईमानदारी से काम करते रहेंगे और अगर जिला पंचायत बन जाता हूं तो सबसे पहले जो पीढ़ी नशे की ओर जा रही है उसे मुक्त करने की कोशिश करूंगा जो की नशे को लेकर सभी लोग वह घर वाले परेशान रहते हैं वह मेरा सबसे पहले कार्य रहेगा जैसे की काफी सारे लोग नशा करते हैं वह अपने घर में वह बाहर जाकर हरदम मचाते हैं और सभी लोग परेशान हो जाते हैं इसलिए मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं सबसे पहले नशे को मुक्त करने की कोशिश करूंगा और दूसरी बात जो टूटी फूटी सड़के हैं उन पर काम करवाऊंगा
जिला पंचायत पद प्रत्याशी रघुनाथ सिंह सैनी का कहना है कि क्षेत्र व पंचायत को सेवा चाहिए प्रचार नहीं और सहभागिता चाहिए उपस्थित नहीं उनका कहना है कि लोग मुझे सेवा करने का मौका दें मैं लोगों के लिए 24 घंटे उपस्थित रहूंगा ताकि लोगों की सेवा कर सकूं अमीर हो या गरीब सब की बातें समझ सकूं जो काम पहले नहीं हुए उन पर मैं पूरा फोकस रखूंगा ताकि उनको पूरा करने का प्रयास कर सकूं रघुनाथ सिंह सैनी का कहना है गरीब लोगों के लिए हर प्रकार की सहायता दी जाएगी और हम उम्मीद करते हैं की जनता मुझ पर विश्वास जताएगी ताकि हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिल सके