देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटा ली है. इसके बाद कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाए गए सवाल अब भी अनुत्तरित हैं. वहीं, हरीश रावत ने कहा सरकार ने सभी जगह का रोस्टर तैयार किया लेकिन जिला पंचायत का रोस्टर तैयार नहीं किया इससे सरकार की बदनियती स्पष्ट दिखती है.
करन माहरा ने फिर उठाये सवाल: करन माहरा ने कहा हम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं, लेकिन यह निर्णय हमारे लिए निराशाजनक भी है. जिन बिंदुओं को लेकर कांग्रेस लगातार चिंता जता रही थी, जिन प्रश्नों को सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाया गया था वह सभी अब तक अनुत्तरित हैं. उन्होंने कहा धामी सरकार ने जिस तरह से गलत नीयत से आरक्षण का रोस्टर शून्य कर नया आरक्षण लागू किया वह पूरी तरह से अनुचित है. इसका उद्देश्य केवल सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाना है. इससे अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाएं और सामान्य वर्ग सभी प्रभावित हुए हैं.माहरा ने कहा कि यह बताना भी जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आने वाले समय में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को माकूल जवाब देगा.
हरीश रावत का भी आया रिएक्शन: पंचायत चुनाव को लेकर हरीश रावत ने कहा कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के द्वारा जारी आरक्षण सूची में छेड़छाड़ की गई थी जो कि गंभीर मामला था. इसका मकसद पंचायत चुनाव नहीं करवाना था. जिसको लेकर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए सरकार की नियत भांपते हुए उसमें सुधार करवाते आज चुनाव पर से रोक हटाई. उन्होंने कहा बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस हाईकमान से लेकर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव में चुनौती देंगे.