नगर पंचायत सेलाकुई में शुक्रवार को पहली बैठक हुई यह बोर्ड बैठक अध्यक्ष सुमित चौधरी और विधायक सहदेव पुंडीर की मौजूदगी से आयोजित की गई सेलाकुई नगर पंचायत के पास आज भी अपना भवन नहीं है मंदिर के धर्मशाला के कुछ कमरों से संचालित हो रहा है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
बैठक में 30 प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें से 28 प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किए गए वार्ड नंबर 5 में पंचायत की भूमि का चयन किया गया जिसमें निर्माण कार्य के लिए 753 लाख रुपए का अनुमति बजट बोर्ड बैठक में पास करवाया गया
बोर्ड बैठक के संचालन एमएल शाह अधिशासी नगर पंचायत सेलाकुई ने किया बोर्ड बैठक में सभासद ,विनोद कुमार, किरण देवी ,दीपक कंडारी ,पंकज थापा ,अनिल नौटियाल, कल्पना कोहली ,पूनम ,मोहम्मद अरशद ,अंबिका, आदि मौजूद थे