Delhi-Dehradun Expressway Update: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. यह अपडेट है टोल टैक्स को लेकर. फिलहाल दिल्ली से देहरादून जाते वक्त करीब 500 रुपये टोल टैक्स का खर्च आता है. लेकिन नया एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद खर्च ज्यादा होगा या कम चलिए जानते हैं…
दिल्ली से देहरादून जाने के लिए जल्द ही एक्सप्रेसवे शुरू होने वाला है. फिलहाल इस एक्सप्रेसवे का 3.4 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. पहले केवल 3 लेन ही खुली थीं, लेकिन अब 6 लेन से यात्रियों की आरामदायक यात्रा संभव हो सकेगी. एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुल जाने पर सिर्फ 3 घंटे में ही आप दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे. लेकिन इसमें टोल का खर्च कितना आएगा, इसे लेकर अपडेट सामने आया है.
अभी दिल्ली से देहरादून जाने में लगभग 500 तक टोल लग जाते हैं. रास्ते में कई टोल प्लाजा आते हैं, जिसमें 130 , 90 और 75 रुपये जैसे कई चार्ज कटते हैं. इस तरह देहरादून पहुंचने तक 500 के लगभग खर्च हो ही जाता है. लेकिन नए एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुल जाने पर लोगों की उम्मीद है कि यहां का टोल टैक्स और भी ज्यादा होगा.
भले ही यात्रा कम समय में करना आसान होगा, लेकिन टोल फीस ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अभी टोल पास बनने की भी बात चल रही है. अगर यह पास बन जाता है, तो यात्रियों को भारी टोल भरने से राहत मिल सकती है. नया टोल पास नियम यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा.