देहरादूनः उत्तराखंड रजत जयंती के मौके पर उत्तराखंड विधानसभा में विशेष सत्र को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई का समर्थन किया और कहा, ‘नीली चादर, हरी चादर, पीली चादर डालकर जमीन कब्जाना अब नहीं चलेगा. सीहम किसी जाति संप्रदाय के ख़िलाफ़ नहीं,लेकिन अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ सीएम धामी ने विपक्ष से पूछा कि अवैध रूप से जमीं कब्जाना सही है क्या ? सीएम धामी ने कहा, ‘हम राष्ट्रवादी हैं, कड़े निर्णय लेते रहेंगे. सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाता रहेगा.’
हरी, नीली, पीली चादर डालकर अब जमीन… अवैध कब्जों पर क्या बोले सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
लैंड जिहाद पर भी बोले सीएम धामी
इसके अलावा सीएम धामी ने मदरसा बोर्ड भंग करने के विरोध पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति ने देवभूमि को कलंकित किया है. पांच सौ साल पुरानी कबीलाई शिक्षा व्यवस्था के हम हिमायती नहीं. सबको एक समान शिक्षा के अवसर मिलने चाहिए. वहीं लैंड जिहाद को लेकर भी सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि की पवित्रता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. पहले की सरकारों की लापरवाही के चलते देवभूमि की डेमोग्राफी बदल रही है. हमने दंगा निरोधी कानून बनाया है. पुलिस की लाठी भी टूटी तो खर्चा दंगाइयों से वसूला जाएगा.
‘युवाओं के लिए सिर कटा सकते हैं’
वहीं पेपर लीक मामले को लेकर भी सीएम धामी ने सदन में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के आगे झुक सकते हैं तो उनके बेहतर भविष्य के लिए सर भी कटा सकते हैं. हमारी सरकार किसी के दबाव में काम नहीं करती है. जो ग़लत करेगा उसके ख़िलाफ़ सख़्त करिवाई करेगी. इसके अलावा राज्य की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पर्यटन और तीर्थाटन राज्य की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार है. केदारखंड और मानसखंड के मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
