देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पिथौरागढ़ के मुनस्यारी पहुंचे। हेलिकॉप्टर से जीआईसी मैदान पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सीएम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए
सीएम धामी मंगलवार को शाम लगभग 4:45 बजे मुनस्यारी पहुंचे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जनता ने अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपे, जिनमें सड़क और धार्मिक स्थल सुधार से संबंधित मांगें प्रमुख थीं।
बदहाल होकरा मार्ग और मल्ला जोहार मार्ग सुधार पर दिए निर्देश
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम को बदहाल होकरा मोटर मार्ग की समस्या से अवगत कराया। सीएम ने डीएम को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, मल्ला जोहार के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू ने मुनस्यारी के शिव मंदिर के सुधार और मल्ला जोहार मार्ग के सुधारीकरण की मांग ज्ञापन के माध्यम से सीएम को दी।
इस अवसर पर डीएम आशीष कुमार भटगांई, एसपी रेखा यादव और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। स्वागत समारोह में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिनमें केदार बृजवाल, प्रदीप रावत, धन सिंह धामी, महेन्द्र बुदियाल, रघु मर्तोलिया, भगत बाछमी, गंगा सिंह पिपलिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
आईटीबीपी जवानों की सराहना
सीएम ने आईटीबीपी की 14वीं बटालियन, मुनस्यारी पोस्ट का दौरा किया, जहां जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। सीएम ने जवानों से मुलाकात कर सीमाओं की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की और कहा कि “आपके त्याग, अनुशासन और समर्पण से ही देश सुरक्षित है।” उन्होंने आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों को राज्य सरकार की ओर से शुभकामनाएं भी दी।
विकास योजनाओं और जनसमस्याओं पर चर्चा
सीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं, जनसमस्याओं और आधारभूत ढांचागत जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाएं।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे और सीमांत क्षेत्रों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ हों। इस दौरान सीएम धामी ने अपने कॉलेज के पुराने मित्रों से भी भेंट की। उन्होंने आत्मीय संवाद करते हुए पुरानी यादें साझा कीं और उनके साथ स्मृति स्वरूप सेल्फी भी खिंचवाई।
साथ ही मित्रों और उनके परिवारजनों के कुशलक्षेम की जानकारी लेकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सहकारिता मेले में शामिल होंगे सीएम
सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में आयोजित हो रहे सहकारिता मेले में प्रतिभाग करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम 11बजकर 5 मिनट पर मिलम से हेलिकॉप्टर से पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद 11:30 बजे सहकारिता मेले में पहुंचेंगे। लगभग एक घंटे तक मेला परिसर में मौजूद रहेंगे। सहकारिता मेले के आयोजन को लेकर पिथौरागढ़ में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
