महत्वपूर्ण विषय जिसमें कालसी तहसील एवं देवभूमि उत्तराखंड में बदल रही डेमोग्राफी पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार और त्रिभुवन चौहान द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता की गई

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा।।

बुधवार दिनांक 03-12-2025 को एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय जिसमें कालसी तहसील एवं देवभूमि उत्तराखंड में बदल रही डेमोग्राफी पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई बॉबी पंवार द्वारा महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की गई मामला स्वयं के जनजाति क्षेत्र देश एवं राज्य की सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ था।

कि कैसे एक जम्मू कश्मीर एवं वहां पुलिस विभाग में कार्यरत रहने वाला गुलाम हैदर राज्य के भ्रष्ट सिस्टम के सहारे और सत्ताधारी दल एवं अन्य संगठनों के नेताओं के बैक डोर सहयोग से जमीन खरीदने जैसे गंभीर मामला तथ्यों सहित मीडिया बंधुओं के समक्ष बिंदुवार रखा, जिसमें एक गम्भीर बात ये है कि इस जमीन विवाद मामले में दो विडियो पाकिस्तान से भी जारी हुए हैं, पंवार ने सख्त लहजे में कहा कि उत्तराखंड में ऐसे कारनामे देखने को मिल रहे हैं, जिसमें हमारे द्वारा पूर्व में भी फरवरी 2024 को प्रेस वार्ता के माध्यम से उजागर किया गया जिसके बाद कार्रवाई काफी हद तक आगे बढ़ी परन्तु बाद में लीपापोती कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया साथ ही विकासनगर एवं कालसी तहसीलों में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की सूचना भी मिल रही है जो सन्देह पैदा करती है। प्रदेश की भाजपा सरकार डेमोग्राफी पर जिस तूफानी प्रचार पर सवार है उसकी पोल खोलता हुआ यह मामला जीता जागता उदाहरण है। इस तरह के मामलों पर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा सरकार की चुप्पी के साथ-साथ राज्य सेवा में लगे अनेक भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने तत्काल कार्यवाही एवं ऐसे अधिकारियों को सेवामुक्त करने की वर्तमान सरकार को चुनौती दी नहीं तो आंदोलन एवं सड़को पर जनता के उतरने पर पूर्ण सहयोग की बात कही,मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने कहा कि सुना था राज्य में मजबूत भू कानून वर्तमान सरकार द्वारा पेश किया गया है वह कितना मजबूत है उसका हाल जनजाति क्षेत्र के इस मामले से जाहिर होता है जनता अब इन सरकारों के कारनामों से अजीज आ चुकी है यह सरकार जनविश्वास खो चुकी है मोर्चा के महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने इस गंभीर मसले पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा अब राज्य की बागडोर गलत हाथों में जिसकी पोल हर स्तर से स्वाभिमान मोर्चा खोल रहा है भट्ट ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा हमे अपनी आने बाली पीढ़ियों की चिंता होने लगी है। प्रेस कांफ्रेंस में महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर, कैप्टन भरत सिंह रावत, कैप्टन पुरन सिंह रावत, अनिल डोभाल, संजीव शर्मा, संजय चौहान, जसपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *