मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास दो कारों की हुई टक्कर जिसमें दोनों कारों की बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हादसे में कार मै सवार दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल जिनको लेकर एम्बुलेंस 108 की मदद से देहरादून दून अस्पताल में भेजा गया
मसूरी पुलिस ने बताया कि भट्टा गांव के पास सफेद कलर की क्रेटा कार मसूरी से गलत दिशा मे से देहरादून की और जा रही थी वहीं दूसरी और होंडा एक्सेंट कार मसूरी आ रही थी जिस पर क्रेटा कार मैं सामने से आ रही होंडा एक्सेंट को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई
होंडा एक्सेंट में सवार अब्दुल हातिम पुत्र मोहम्मद इब्राहिम और मंसूर अख्तर अख्तर पुत्र नजाकत अख्तर निवासी करगी ग्रांट बंजारा वाला देहरादून के थे जिनको एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून अस्पताल में भेजा गया वही क्रेटा कार में राजीव बजाज निवासी गोविंद विहार कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार किए थे उनका कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करें वही नियम अनुसार कार्रवाई की जाए