प्रेमनगर में हॉस्टल के बाहर फायरिंग इलाके में मची दहशत

देहरादून: देहरादून के प्रेमनगर में रविवार सुबह फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया प्रदेश की राजधानी में खुलेआम फायरिंग से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं राजधानी के प्रेमनगर में रविवार को फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर दो बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी गनीमत रही की घटना में कोई घायल नहीं हुआ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी के पास स्थित गंगोत्री बॉयज हॉस्टल की बताई जा रही है

जानकारी के अनुसार प्रेमनगर क्षेत्र में एक विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों में विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवक अचानक आए और सुबह हॉस्टल के बाहर फायरिंग कर दी फायरिंग करने के बाद बाइक सवार फरार हो गए

पुलिस का बयान

प्रेम नगर के थाना अध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इस विवाद के बाद रविवार के तड़के करीब 3:00 बजे दो युवकों ने गंगोत्री वाइस हॉस्टल के बाहर फायरिंग की शुरुआती जांच से पता चलता है कि जिन छात्रों से उनका झगड़ा हुआ था वे इसी हॉस्टल में रहते हैं पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर दी गई है शिकायतकर्ता पक्ष के बयान दर्ज कर दिए गए हैं और मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है

जांच में सामने आया है कि फायरिंग उन्हीं छात्रो को डराने के लिए की गई थी जिनसे उनका झगड़ा हुआ था वारदात से इलाके में डर का माहौल है फायरिंग की घटना से राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं

पहले भी हो चुकी है फायरिंग की घटनाएं

गैरतलब है कि नंदा की चौकी से लेकर बिधौली पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी क्षेत्र के बीच पहले भी फायरिंग और विवाद की घटनाएं सामने आ चुकी है छात्रों के बीच गुटबाजी और बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोक चिंतित हैं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इलाके में गस्त बढ़ाई जाएगी और हॉस्टल व शिक्षण संस्थानों के आसपास निगरानी कड़ी की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके पुलिस ने बताया कि आरोपियों की जल्द ही  गिरफ्तारी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *