पौड़ी रिखणीख़ाल में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाहिद स्मरण समारोह में शहीदों को किया याद

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में शहीदों को नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ₹102.82 करोड़ की 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें ₹56.58 करोड़ की 6 योजनाओं का लोकार्पण और ₹46.24 करोड़ की 5 योजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा।

मुख्यमंत्री ने रिखणीखाल इंटर कॉलेज का नाम श्री गुणानंद के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने हेलिपैड, अतिथि गृह, नई सड़कें, पंपिंग योजनाएं और स्वास्थ्य केंद्र निर्माण सहित कई घोषणाएं कीं। धामी ने कहा कि विकास कार्यों से ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

शहीदों के परिजनों को 50 लाख की अनुग्रह राशि

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख कर दी गई है। साथ ही परमवीर चक्र व अन्य पुरस्कार विजेताओं की राशि में भी वृद्धि की गई है। धामी ने कहा—

उत्तराखंड के वीर सैनिकों ने हमेशा भारत माता को गौरवान्वित किया है। लगभग हर घर का कोई सदस्य सेना से जुड़ा है।

स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए पारंपरिक उपकरणों से धान कूटा, चटनी पीसी और मट्ठा बिलोया। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में पहाड़ी उत्पादों की मांग बढ़ रही है। सरकार स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने के प्रयास कर रही है।

“सरकार जातिवाद से ऊपर उठकर काम कर रही”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दंगा विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता (UCC), ऑपरेशन कालनेमि और नकल विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिससे राज्य में सुशासन की स्थापना हो रही है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की सराहना

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में पारदर्शी शासन और रोजगार सृजन की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने भव्य सैन्य धाम को उत्तराखंड के गौरव का प्रतीक बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *