पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की हाफ सेंचुरी, हवाई अड्डा से बीजेपी दफ्तर तक रोड शो को पटना तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर आज जब पटना हवाई अड्डा पर उतरेंगे तो बतौर पीएम बिहार यात्रा की हाफ सेंचुरी लगा लेंगे। मोदी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद रोड शो करते हुए बिहार बीजेपी के दफ्तर जाएंगे और चुनाव पर बैठक लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 35 दिन के अंतराल पर गुरुवार की शाम जब पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे तो बतौर पीएम बिहार यात्रा की हाफ सेंचुरी लगा लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी पहलगाम हमले के दो दिन बाद 24 अप्रैल को जब मधुबनी आए थे, तब कहकर गए थे कि आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी और उनको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उसके बाद भारत की सेना ने
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के साथ ही उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था और कुछ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया था।
बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के दौरे से पहले अपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के स्वागत में कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस बार बिहार आकर एक नया इतिहास रचा है। पीएम मोदी 50 बार बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। चौधरी ने कहा है कि पीएम मोदी के मन में बिहार बसता है और बिहार की जनता उनके प्रेम के लिए आभारी हैं। पीएम की यात्राओं का अर्द्धशतक बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास के उनके संकल्प के लिए याद रखा जाएगा।
पीएम मोदी साढ़े 4 बजे पटना पहुंचे, एयरपोर्ट से रोड शो के बाद बीजेपी की बैठक
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। दो दिनों के दौरान वो सरकारी कार्यक्रमों के अलावा बिहार बीजेपी की बैठक में शामिल होंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी गुरुवार को पटना हवाई अड्डा पर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद पटना में रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद पीएम मोदी बिहार बीजेपी दफ्तर में चुनाव पर एक बैठक में शामिल होंगे जिसमें बूथ को मजबूत करने पर वो पार्टी के नेताओं को टिप्स देंगे। इसके बाद राजभवन में रात्रि विश्राम है।