पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा बूथों पर देर रात तक जुटी रही भीड़

10:07 PM, 24-JUL-2025
49 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान देर रात तक चला
उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान देर रात तक चला। खबर लिखे जाने तक कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी थी। शाम चार बजे तक राज्य में 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
08:25 PM, 24-JUL-2025
वोट देने के दस मिनट बाद ही हो गया निधन
रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
07:58 PM, 24-JUL-2025
माणा में दिखा उत्साह
इसके विपरीत, देश के प्रथम गांव माणा के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहां के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगे जिससे दोपहर तक अधिकांश लोगों ने मतदान कर लिया था।
07:58 PM, 24-JUL-2025
ज्योतिर्मठ में बारिश ने धीमी की मतदान की रफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को विकासखंड ज्योतिर्मठ में दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने मतदान प्रतिशत पर असर डाला। सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी जो दिन भर रुक-रुक कर होती रही। जिसके चलते शाम बजे तक पूरे ब्लॉक में 49 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद 10 बजे तक केवल चार प्रतिशत ही वोट पड़ पाए। दोपहर में मौसम थोड़ा खुलने पर मतदान प्रतिशत में उछाल आया और 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, बारिश फिर से शुरू होने के कारण दोपहर दो बजे तक यह आंकड़ा 35 प्रतिशत और शाम 4 बजे तक 49 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया। कई मतदाता खासकर जिन्हें लंबी दूरी पैदल तय करनी थी बारिश के कारण अपने पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पाए।
05:01 PM, 24-JUL-2025
ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत
10 बजे तक मतदान 11.72%
12 बजे तक मतदान 27 %
2 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.87%
4 बजे तक मतदान प्रतिशत 55.00%
04:35 PM, 24-JUL-2025
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025
-10 बजे तक मतदान 11.72%
-12 बजे तक मतदान 27 %
-2 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.87%

03:57 PM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
चमोली में डीएम और एसएसपी ने किया बूथों का निरीक्षण – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चमोली में डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण
चमोली में डीएम संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार ने बूथों का निरीक्षण किया। दोनों ज्योतिर्मठ के पाखी पोलिंग बूथ पहुंचे।
03:54 PM, 24-JUL-2025
बुजुर्गों में खासा उत्साह
गढ़वाल के छह जिलों में मतदान सुबह से शांतिपूर्ण चल रहा है। इस दौरान बूथों पर भीड़ उमड़ रही है। वहीं, बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला।

02:10 PM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
पहली बार मतदान की मुस्कुराहट – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पहली बार मतदान की मुस्कुराहट
कोटद्वार में खुशबू (24) व आंचल (26) ने पहली बार मतदान किया। मतदान करने के बाद वे दोनों खुश नजर आईं।

01:10 PM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
मतदान करने पहुंचीं बुजुर्ग – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बुजुर्गों में दिख रहा उत्साह
कोटद्वार में 87 वर्षीय चैता देवी 76 वर्षीय केशी देवी ने कसाना वल्ला में किया मतदान।
01:06 PM, 24-JUL-2025

पंचायत चुनाव
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया मतदान – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया मतदान
राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्वासा में विधायक मुन्ना सिंह चौहान और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने भी मतदान किया।
12:36 PM, 24-JUL-2025
12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 10 बजे तक 11.72 प्रतिशत और 12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

11:38 AM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया मतदान – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया मतदान
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी के पोखड़ा में मतदान किया।
11:34 AM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव को लेकर मतदान – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मतदान को लेकर पहाड़ से मैदान तक उत्साह देखा जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 11 बजे तक प्रदेश में 19 फिसदी मतदान हुआ है।
11:32 AM, 24-JUL-2025
टिहरी जिले में 10 बजे तक 10.66 प्रतिशत हुआ मतदान
पंचायत चुनाव में प्रथम चरण में टिहरी जिले के पांच ब्लॉकों में सुबह 10 बजे तक 10.66 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र में 11.89 प्रतिशत, धौलधार 12.58, जाखणीधार 9.56, भिलंगना 9.81 और प्रतापनगर ब्लॉक क्षेत्र में 10.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।
10:58 AM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने किया मतदान – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने किया मतदान
यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने सपरिवार अपने मतदान केंद्र नारायण पुरी में मतदान किया।

10:56 AM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
पहले पूजा फिर मतदान – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ईष्ट देवताओं को किया याद, मंदिर में की पूजा अर्चना, फिर किया मतदान
पंचायत चुनाव के लिए देवाल, थराली और नारायणबगड़ विकासखंड में मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीण पहुचकर मतदान कर रहे है। प्रत्याशीयो ने भी मतदान करने से पहले अपने ईष्ट देवताओं को याद करते हुए मंदिर में पूजा अर्चना कर मतदान किया। जनपद के तीन विकासखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
10:52 AM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
सीएम धामी ने किया मतदान – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई में मतदान किया।
09:02 AM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
श्रीनगर में 95 वर्ष की बुजुर्ग ने डाला वोट – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर में 95 वर्ष की बुजुर्ग ने डाला वोट
श्रीनगर में चुनाव को लेकर उत्साह दिखा। ख़िरसू ब्लॉक के बलोडी बूथ पर अभी तक 52 वोट पड़ चुके हैं। वहीं, ग्राम सरणा की 95 साल की बुजुर्ग महिला झांपा देवी ने भी वोट डाला।

08:47 AM, 24-JUL-2025
चमोली जनपद के चार विकास खंडों में मतदान शुरू
चमोली जिले के चार विकासखंड ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड़ में सुबह आठ बजे से विधिवत रुप से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान में एक लाख चार हजार 715 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 232 ग्राम प्रधान, 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य और नौ जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा। इन चार विकासखंडों में सर्वाधिक मतदाता 29912 नारायणबगड़ में हैं। इसमें 14 हजार 290 महिलाएं और 15 हजार 622 पुरुष मतदाता शामिल हैं। ज्योतिर्मठ विकासखंड में 27054 मतदाता हैं, इसमें महिला मतदाता 13211 और पुरुष मतदाता 13843 हैं। थराली विकासखंड में 24 हजार 802 मतदाता हैं, इसमें महिला मतदाता 12 हजार 139 व पुरुष मतदाता 12663 हैं। सबसे कम मतदाता देवाल विकासखंड में हैं। यहां पर 22 हजार 947 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 11050 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 11897 है। इन चार विकासखंडों में 1789 मतदाता 80 वर्ष की आयु से अधिक वाले हैं, जबकि 447 दिव्यांग मतदाता हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी, एनएसएस के स्वंय सेवक तैनात किए गए हैं। सड़क वाले क्षेत्रों में इन मतदाताओं के लिए वाहनों की व्यवस्था रहेगी।

08:45 AM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
‘छोटी सरकार’ चुनने के लिए मतदान शुरू
उत्तराखंड में पहले चरण का पंचायत चुनाव शुरू हो गया है। गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान होगा।
08:28 AM, 24-JUL-2025
मतदान प्रतिशत 70 फीसदी से ऊपर रहने की उम्मीद
राज्य निर्वाचन आयोग को इस बार भी पंचायत चुनाव में 70 फीसदी से अधिक मतदान की उम्मीद है। अक्तूबर 2019 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 69.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव की बात करें तो 12 जिलों में सबसे अधिक मतदान ऊधमसिंह नगर और सबसे कम मतदान अल्मोड़ा जिले में हुआ था। गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी मतदाता में सबसे आगे था। ऊधमसिंह नगर में करीब 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तरकाशी में 78.43 प्रतिशत हुआ था। अल्मोड़ा में 60.04 प्रतिशत, चंपावत में 67.82, नैनीताल में 75.07, पिथौरागढ़ में 65.54, बागेश्वर में 63.99 प्रतिशत मतदान हुआ था। गढ़वाल मंडल में चमोली में 65.65, टिहरी में 61.19, देहरादून में 77.54, पौड़ी में 61.79 और रुद्रप्रयाग में 62.98 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदाताओं की संख्या में करीब पांच लाख का इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि मतदान प्रतिशत भी बढ़कर 70 से 75 प्रतिशत हो सकता है।
08:01 AM, 24-JUL-2025
पंचायत चुनाव पर मुख्यमंत्री की अपील
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं। इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। मतदाताओं, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
07:45 AM, 24-JUL-2025
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ तैनात
मानसून को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जरूरत के हिसाब से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की तैनाती की गई है। आपदा की दृष्टिगत संवेदनशील बूथों पर पोलिंग पार्टियों के साथ इन टीमों को भी लगाया गया है।

07:38 AM, 24-JUL-2025
इन पदों के लिए इतने प्रत्याशी मैदान में
पदनाम पदों की संख्या प्रत्याशी
सदस्य, ग्राम पंचायत 948 2247
प्रधान, ग्राम पंचायत 3393 9731
सदस्य, क्षेत्र पंचायत 1507 4980
सदस्य, जिला पंचायत 201 871
कुल 6049 17,829
07:36 AM, 24-JUL-2025
किस जिले में कितने पोलिंग बूथ पर मतदान
जिला पोलिंग बूथ
अल्मोड़ा 649
बागेश्वर 461
चंपावत 182
चमोली 258
देहरादून 509
नैनीताल 312
पौड़ी 642
पिथौरागढ़ 378
रुद्रप्रयाग 459
उत्तरकाशी 272
यूएस नगर 922
टिहरी 779

07:28 AM, 24-JUL-2025
इन विकासखंडों में आज हुआ मतदान
अल्मोड़ा के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया। ऊधमसिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर। चंपावत के लोहाघाट एवं पाटी। पिथौरागढ़ के धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी और कनालीछीना। नैनीताल के बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ और धारी। बागेश्वर के बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट। उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला व नौगांव। चमोली के देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ व नारायणबगड़। टिहरी गढ़वाल के जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार व भिलंगना। देहरादून के चकराता, कालसी व विकासनगर। पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा और रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *