मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्रभावित परिवारों के नुकसान का तत्काल आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा साथ ही फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के निर्देश भी दिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्यानाचट्टी पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जल प्रलय से प्रभावित लोगों से भेंट की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और जिला प्रशासन को हर संभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए।
यमुना नदी में बनी अस्थाई झील का निरीक्षण
स्यानाचट्टी के पास गड़गाड़ गधेरे में मलवा आने के कारण यमुना नदी पर प्रवाह अवरुद्ध हो गया था जिससे स्थाई झील बन गई मुख्यमंत्री धामी ने झील का निरीक्षण कर नदी मार्ग से गाद हटाने और जल निकासी बढ़ाने के निर्देश दिए
नुकसान का आकलन और किसानों के लिए राहत
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्रभावित परिवारों के नुकसान का तत्काल आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा साथ ही आलू की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के निर्देश भी दिए
कुपड़ा कुशाला पुल का निरीक्षण
सीएम धामी ने कुंपडा कुशाला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए सीएम धामी ने कहा कि जब तक पुल का निर्माण पूरा नहीं होता तब तक वैकल्पिक पैदल मार्ग व्यवस्थित किया जाए
कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी
इस अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ,गढ़वाल समनवयक किशोर भट्ट, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, एसबीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी, एडीएम मुक्ता मिश्र और एसडीएम बृजेश तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे