उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट हिमाचल में राजीव बिंदल बीजेपी ने चार राज्यों में शुरू किए अध्यक्ष पद के नामांकन

BJP State Chief Election: भारतीय जनता पार्टी में चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में नेताओं ने नामांकन पत्र लिए हैं.

 

महेंद्र भट्ट को फिर मिलेगी उत्तराखंड की जिम्मेदारी

उत्तराखंड में राज्यसभा सांसद और वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए फिर से नामांकन पत्र लिया है. महेंद्र भट्ट फिर बीजेपी अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में मौजूदा अध्यक्ष राजीव बिंदल को दोबारा अध्यक्ष बनाने जा रही है. उन्होंने भी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है.

तेलंगाना और आंध्र में भी नए स्टेट चीफ

इसके अलावा बीजेपी तेलंगाना में खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. यहां बीजेपी रामचंद्र राव को प्रदेश अध्यक्ष बनाने जा रही है. अगर आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी टीडीपी सरकार में शामिल है. बीजेपी पीवीएन माधव को अध्यक्ष बनाएगी.

19 राज्यों में होने हैं संगठनात्मक चुनाव

बीजेपी ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को लेकर कवायद तेज कर दी है. वर्तमान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है और नए अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले कम से कम 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होने चाहिए, जिनमें से अब तक 14 राज्यों में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उत्तराखंड, हिमाचल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव के बाद 18 राज्य हो जाएंगे, लेकिन फिर भी एक राज्य बच जाएगा.

क्या है बीजेपी की प्राथमिकता?

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी चाहती है कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो जाएं. उनमें प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव करा लिया जाए, जिससे देश में ये संदेश जाए पार्टी ने सभी बड़े राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव पार्टी में आम सहमति से सम्पन्न करा लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *