उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दफ्तर आने वाली कई शिकायतों पर फरियादियों से बात कर उनका निस्तारण किया

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन समस्याओं को लेकर कई फरियादियों से बातचीत की उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेज कर अपने समस्या बताने वाले फरियादियों से बातचीत करते हुए अधिकारियों को उन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं इस दौरान धामी के पास सेवा के एक मेजर ने अपनी शिकायत भेजी जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए

मेजर नरेश कुमार सकलानी ने अपनी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। उन्‍होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्‍जा कर लघु सिंचाई नहर बनवा लिया है। इस पर मुख्‍यमंत्री धामी ने देहरादून के डीएम को तत्‍काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। एक अन्य शिकायतकर्ता कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला ने बिल्डर के खिलाफ परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री ने एमडीडीए को इस प्रकरण में जांच करने को कहा है।

जनता के पत्र सिर्फ कागज नहीं, उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिम्ब होते हैं।आज ऐसे ही कुछ शिकायती पत्र पढ़ने के बाद मैने संबंधित शिकायतकर्ताओं से बात की। साथ ही अधिकारियों को इन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाधान ही हमारी सरकार की कार्यशैली की सबसे बड़ी पहचान है।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

कई और शिकायतों पर भी हुआ एक्‍शन
विकासनगर दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा की सड़क संबंधित शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने सचिव लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी तरह डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके खेत के लिए आने वाली सिंचाई नहर, टूट गई है, जिस कारण सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ने उनसे पूरी समस्या सुनने के बाद, प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग को मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *