उत्तराखंड बोर्ड क्लास 10th रिजल्ट 2025: कमल सिंह ने हाई स्कूल की परीक्षा में पूरे राज्य में सर्वाधिक 500 में से 496 यानी 99.2 प्रतिशत हासिल किया है उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षार्थियों को शॉर्टकट ढूंढने के बजाय मेहनत करने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि कोचिंग और ट्यूशन में पैसे लगाने की बजाय घर पर सोशल मीडिया और किताबों से परीक्षा की तैयारी की जा सकती है कमल ने बताया कि अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शिक्षकों माता-पिता का सहयोग मिला कमल ने NDA में जाने की बात कही विवेकानंद विद्या मंदिर बागेश्वर में अध्यांतर कमल सिंह चौहान (14) रीमा क्षेत्र के किडई निवासी है उनके पिता हरि सिंह चौहान किसान है माता पुष्पा देवी ग्रहणी है कमाल 4 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं उन्होंने किताबों के अलावा यूट्यूब से पढ़ाई की वह बागेश्वर नगर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उन्होंने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है भविष्य में वह विज्ञान संकाय में गणित की पढ़ाई करना चाहते हैं
कनकलता एसवीएम आईसी न्यू टिहरी गढ़वाल की छात्रा ने 500/495कुल 99%20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा लड़कियों की कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है कमल सिंह चौहान विवेकानंद वीएमआईसी मंडल शेर बागेश्वर तथा जतिन जोशी एचजीएस एसवीएमआईसी कुसुम खेड़ा हल्द्वानी नैनीताल के छात्रों ने हाई स्कूल परीक्षा में 500/496 कुल 99%प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है